बिहार चुनाव नतीजों के बाद बेटे निशांत के साथ नीतीश कुमार की भावुक तस्वीर वायरल

Tuesday, Nov 18, 2025-01:23 PM (IST)

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनावों (Bihar Election 2025) में एनडीए (NDA) की प्रचंड जीत के बाद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बेटे निशांत (Nishant) द्वारा अपने पिता को गले लगाने की एक भावुक तस्वीर वायरल हुई है- जिसने अन्यथा तनावपूर्ण राजनीतिक माहौल में एक भावनात्मक विराम ला दिया है। 

भावनात्मक भार को भी दर्शाती है यह तस्वीर
ऐसे समय में जब राजनीति अक्सर तीखी बयानबाजी और निरंतर सत्ता संघर्ष से जुड़ी होती है, पिता और पुत्र के बीच इस दुर्लभ क्षण ने बिहार को गर्मजोशी, गर्व और सच्चे मानवीय जुड़ाव की एक ताज़ा झलक प्रदान की है। तस्वीर में, निशांत अपने पिता को स्पष्ट गर्व और स्नेह के साथ गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि नीतीश कुमार भी उतनी ही भावुक मुस्कान के साथ प्रतिक्रिया देते हैं। यह तस्वीर न केवल जश्न, बल्कि एक कठिन और ऐतिहासिक जीत के भावनात्मक भार को भी दर्शाती है। इस प्रकार, निशांत का गले लगना न केवल एक बेटे के गौरव का प्रतीक है, बल्कि उस दृढ़ संकल्प और लचीलेपन की स्वीकृति भी है जिसने इस जीत को गति दी। 

PunjabKesari

नतीजों ने बिहार के राजनीतिक परिदृश्य को दिया नया रूप
14 नवंबर को घोषित विधानसभा चुनाव परिणामों ने बिहार के राजनीतिक परिदृश्य को नया रूप दिया है। एनडीए ने 202 सीटें हासिल कीं, एक ऐसी भारी जीत जिसने विपक्ष को चौंका दिया और एक बार फिर गठबंधन को राज्य की सत्ता पर मजबूत नियंत्रण दिलाया। चुनाव का सबसे बड़ा आश्चर्य जेडी(यू) का अभूतपूर्व पुनरुत्थान था, जिसने 2020 में सिर्फ 43 सीटें जीती थीं, इस बार 85 सीटों तक पहुंच गई - एक असाधारण वापसी। इस प्रदर्शन का श्रेय जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार के रणनीतिक नेतृत्व, पार्टी की संगठनात्मक ताकत और ज़मीनी हक़ीक़तों की गहरी समझ को दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- आ गई बिहार सरकार के मंत्रियों की लिस्ट! कई पुराने चेहरे होंगे रिपीट, यहां देखें संभावित नामों की सूची

एनडीए के घटक दलों में, भाजपा ने 89 सीटें (सबसे बड़ी पार्टी), जेडी(यू) ने 85 सीटें, एलजेपी (रामविलास) ने 19 सीटें, आरएलएम ने चार सीटें और हम(एस) ने पांच सीटें जीतीं। नतीजे आने के साथ ही, नई सरकार बनाने की प्रक्रिया अब ज़ोरों पर है, और पटना से दिल्ली तक गहन विचार-विमर्श चल रहा है। 

यह भी पढ़ें-  इस बार बिहार में कितने मुस्लिम विधायक जीत कर पहुंचे विधानसभा, यहां देखें पूरी लिस्ट


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static