बिहार में NDA की जीत पर नीतीश कुमार के बेटे का पहला रिएक्शन, जानें पिता को लेकर क्या बोले निशांत...
Sunday, Nov 16, 2025-04:31 PM (IST)
Bihar Election Result 2025: बिहार चुनाव (Bihar Election 2025) में एनडीए (NDA) ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जदयू (JDU) ने 85 सीटें जीतीं। चुनाव परिणाम पर नीतीश कुमार के बेटे निशांत (Nishant) की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने बिहार की जनता का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि हमारी सरकार बनने वाली है।
"नतीजे उम्मीद से कहीं बेहतर रहे"- निशांत
निशांत कुमार ने कहा, "मैं बिहार की जनता का NDA को इतनी बड़ी जीत दिलाने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। हमारी सरकार बनने वाली है। जनता का बहुत-बहुत धन्यवाद... हमें उम्मीदें थीं, लेकिन नतीजे उम्मीद से कहीं बेहतर रहे। लेकिन इसका सारा श्रेय जनता को जाता है। उन्होंने उन्हें (नीतीश कुमार) उनके 20 साल के काम का इनाम दिया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरे पिता इस भरोसे को कायम रखेंगे और विकास की प्रक्रिया को जारी रखेंगे।"
यह भी पढ़ें- चिराग की पार्टी से 3...मांझी और कुशवाहा की पार्टी से बनेंगे एक-एक मंत्री!
85 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही JDU
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए ने 202 सीटें जीतीं। भाजपा (BJP) 89 सीटों जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। वहीं और जनता दल यूनाइटेड (JDU) 85 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही। चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 19, मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) ने पांच और कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) ने चार सीटें जीती हैं।
यह भी पढ़ें- बिहार में डिप्टी CM की रेस में तीन नाम, इन 18 नेताओं का मंत्री बनना तय! देखें पहली लिस्ट

