Bihar Election 2025:नीतीश कुमार ने याद दिलाया 2005 से पहले का ‘बिहार’, कहा- हमने वंचितों को दिया हक और हौसला
Monday, Nov 03, 2025-09:14 PM (IST)
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की गर्माहट के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिये एक बार फिर विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 से पहले की सरकारों ने पिछड़े, अति पिछड़े, दलित-महादलित और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जबकि उनकी सरकार ने “न्याय के साथ विकास” के सिद्धांत पर समाज के हर वर्ग को आगे बढ़ाने का काम किया है।
नीतीश कुमार ने लिखा —
“2005 से पहले न तो गरीबों को सम्मान मिला, न शिक्षा का अवसर। हमने सत्ता संभालने के बाद बिहार के हर तबके को मुख्यधारा में लाने का काम किया।”
मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट में शिक्षा के क्षेत्र में हुए मौलिक बदलावों का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि जब 2005 में उन्होंने सत्ता संभाली, तब बिहार में केवल 66 आवासीय विद्यालय थे, जिनकी स्थिति बेहद खराब थी। लेकिन अब राज्य में 84,000 से अधिक छात्रों के लिए आधुनिक आवासीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना और छात्रवृत्ति योजनाओं ने पिछड़े और वंचित तबकों के युवाओं के जीवन में नई रोशनी लाई है।
विकास का डेटा भी साझा किया
नीतीश कुमार ने बताया कि वर्ष 2008-09 में पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का बजट केवल ₹42 करोड़ था, जो अब बढ़कर ₹1900 करोड़ तक पहुंच गया है।
उन्होंने दावा किया कि सरकार ने महादलित विकास मिशन, थरूहट विकास कार्यक्रम, और स्वाभिमान बटालियन जैसी योजनाओं से समाज के सबसे निचले तबकों को भी सशक्त बनाया है।
राजनीतिक संदेश भी साफ़
पोस्ट के अंत में मुख्यमंत्री ने लिखा — “हमने जो कहा, वो किया। आगे भी बिहार के विकास और हर वर्ग की तरक्की के लिए काम करते रहेंगे। जय बिहार!”

