बिहार चुनाव नतीजों के बाद BJP की बड़ी कार्रवाई, इस पूर्व मंत्री को पार्टी से निकाला
Saturday, Nov 15, 2025-12:54 PM (IST)
RK Singh suspended from BJP: बिहार चुनाव में प्रचंड जीत के बाद भाजपा (BJP) ने बड़ी कार्रवाई की है। पार्टी ने पूर्व मंत्री आरके सिंह (RK Singh) को 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है। भाजपा ने पार्टी विरोधी गतिविधि के कारण यह कार्रवाई की है।
बता दें कि आरके सिंह लगातार पार्टी विरोधी बयानबाजी कर रहे थे। उन्होंने नीतीश सरकार पर 62 हजार करोड़ के बिजली घोटाले का आरोप लगाया था। साथ ही डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, जेडीयू के अनंत सिंह, आरजेडी के सूरजभान सिंह को हत्या का आरोपी बताया था।
बीजेपी सूत्रों का कहना है कि आरके सिंह के खिलाफ यह कार्रवाई उनके द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान और उसके आसपास पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की शिकायतों के आधार पर की गई है।

