Jan Suraj Candidate Death: बिहार के चुनावी नतीजों के दौरान जन सुराज के प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत,इस सीट से थे उम्मीदवार
Saturday, Nov 15, 2025-08:56 AM (IST)
Jan Suraj Candidate Death: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों वाली रात Prashant Kishor की जन सुराज पार्टी (Jan Suraj Party) के लिए दो बुरी खबरें लेकर आई। पहली—चुनावी मैदान में करारी हार, और दूसरी—तरारी विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार चंद्रशेखर सिंह का दुखद निधन। चंद्रशेखर सिंह को 31 अक्टूबर को चुनाव प्रचार के दौरान दिल का दौरा पड़ा था। पटना के अस्पताल में उनका 10 दिनों तक इलाज चलता रहा, लेकिन 14 नवंबर की रात उन्होंने अंतिम सांस ली।
नतीजों के दिन ही जन सुराज उम्मीदवार का निधन
तरारी सीट से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार चंद्रशेखर सिंह चुनाव प्रचार में सक्रिय थे, तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी। हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें पटना ले जाया गया, जहां Critical Care Unit में लगातार डॉक्टरों की टीम उनका इलाज करती रही। लेकिन इलाज के दौरान उनकी स्थिति धीरे-धीरे खराब होती गई और आखिरकार नतीजों की रात ये दुखद खबर आ गई।
विरोधियों से लेकर विजेता तक सभी शोक में
चंद्रशेखर सिंह की खराब सेहत के कारण वे पिछले कई दिनों से प्रचार से दूर थे। उनकी अचानक मौत से न केवल समर्थक बल्कि विरोधी दलों के नेताओं ने भी दुख व्यक्त किया है।
तरारी सीट से विजेता बने बीजेपी उम्मीदवार विशाल प्रशांत ने भी उनके निधन पर शोक जताया। जन सुराज के नेताओं ने इसे “पार्टी के लिए बड़ी क्षति” बताया है।
रिटायर प्रधान शिक्षक थे मास्टर साहब, मजबूत सामाजिक पकड़
चंद्रशेखर सिंह मूल रूप से भोजपुर जिले के कुरमुरी गांव के रहने वाले थे। वे एक Retired Head Teacher थे और इलाके में “मास्टर साहब” के नाम से जाने जाते थे।
उनका कोई राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं था, लेकिन समाज में उनकी प्रतिष्ठा और भरोसा इतना मजबूत था कि Jan Suraj Movement से जुड़ने के बाद उन्हें चुनाव लड़ने का मौका मिला।
तरारी सीट पर चुनाव के नतीजे भी सामने आ चुके हैं—
- बीजेपी के विशाल प्रशांत: 11,464 वोट से विजयी
- जन सुराज के चंद्रशेखर सिंह: 2,271 वोट मिले।

