बिहार में RJD नेता के बेटे की मौत, घर के पीछे इस हालत में मिला शव...इलाके में सनसनी
Sunday, Nov 09, 2025-11:53 AM (IST)
Saharsa News: बिहार के सहरसा जिले से बड़ी खबर आ रही है, जहां राजद नगर अध्यक्ष सुरेंद्र यादव के 17 वर्षीय पुत्र प्रीतम कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। राजद नेता के बेटे की असामयिक मौत की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।
घर के पीछे चापाकल और बाथरूम के पास मिला शव
मामला जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि नगर परिषद वार्ड नंबर 12 के ढाव गांव में राजद नगर अध्यक्ष सुरेंद्र यादव के 17 वर्षीय पुत्र प्रीतम कुमार का शव सुबह के समय घर के पीछे चापाकल और बाथरूम के पास पड़ा मिला। आनन-फानन में परिजनों ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
इंटरमीडिएट का छात्र था मृतक
बताया जा रहा है कि मृतक इंटरमीडिएट का छात्र था और वह पढ़ाई के साथ अपने पिता सुरेंद्र यादव के राजनीतिक कार्यों में सक्रिय सहयोग करता था। परिजनों के अनुसार, प्रीतम शनिवार रात घर में ही सोया हुआ था। लेकिन सुबह उसका मां ने उसके कमरे का दरवाजा खुला देखा। मां ने अंदर जाकर देखा तो प्रीतम बिस्तर पर नहीं था। जब वे घर के पीछे स्थित बाथरूम और चापाकल की तरफ गईं, तो प्रीतम जमीन पर गिरा हुआ था। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और प्रीतम को अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
गांव में शोक की लहर
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार, इंस्पेक्टर मो. सुजाउद्दीन और एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसडीपीओ ठाकुर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का प्रतीत होता है।उन्होंने कहा कि “पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के असली कारणों का पता चल सकेगा।” राजद नेता सुरेंद्र यादव के पुत्र की असामयिक मौत से ढाव गांव में शोक का माहौल है। स्थानीय लोग घटना की सच्चाई सामने आने की मांग कर रहे हैं।

