Bihar News: दर्दनाक हादसा! करंट लगने से दंपति की मौत, छह बच्चों के सिर से उठा मां-बाप का साया
Monday, Nov 10, 2025-01:36 PM (IST)
नालंदा: बिहार के नालंदा जिले से एक दर्दनाक घटना की खबर सामने आ रही है। दरअसल यहां करंट की चपेट में आने से पति पत्नी की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना रहुई थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहद्दीनपुर गांव की है। मृतक शख्स की पहचान 40 वर्षीय चिट्टू बिंद और उनकी 38 वर्षीय पत्नी बबीता देवी के रुप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चिट्टू बिंद खेत में काम कर रहे थे तभी उनका पैर हाई-वोल्टेज तार से छू गया। जिससे वह करंट की चपेट में आ गए। पति को करंट से तड़पता देख बबीता देवी उन्हें बचाने दौड़ीं, लेकिन उनकी भी करंट लगने से मौत हो गई। वहीं इस हादसे से 6 बच्चों के सिर से उनके मां-बाप का साया उठ गया। बता दें कि मृतक दंपति के पांच बेटियां और एक बेटा है।
इधर सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।

