Patna Triple murder: ट्रिपल मर्डर से पटना में सनसनी, बुजुर्ग की हत्या कर भाग रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने उतारा मौत के घाट
Tuesday, Nov 25, 2025-08:54 AM (IST)
Patna Triple murder News: बिहार के पटना से सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है। दरअसल यहां एक शख्स को बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं हत्या कर भाग रहे अपराधियों को स्थानीय लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया और उनको भी पीट-पीट कर जान से मार दिया। वहीं इस वारदात ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार देर शाम गोपालपुर थाना क्षेत्र के डोमाचक गांव की है। मृतक की पहचान भूपतिपुर निवासी 65 वर्षीय अशर्फी सिंह के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि अशर्फी सिंह अपने घर के बाहर खड़े थे। वहां 2 की संख्या में अपराधी पहुंचे और उनको गोलियों से भून दिया। मौके पर ही अशर्फी की मौत हो गई। जैसे ही बदमाश वारदात को अंजाम दे फरार होने लगे तभी वहां मौजूद लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और पीट-पीट कर दोनों अपराधियों को जान से मार दिया। हालांकि अभी तक दोनों मृतक अपराधियों की पहचान नहीं हुई। आशंका जताई जा रही है कि जमीनी विवाद के चलते घटना को अंजाम दिया गया है। एसपी परिचय कुमार ने कहा कि एक तरह से बदमाशों की मॉब लिंचिंग हुई है।
इधर वारदात की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंची। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

