बिहार में सुबह-सुबह बड़ी वारदात, VIP नेता की गोली मारकर हत्या; इलाके में हड़कंप
Friday, Nov 21, 2025-10:37 AM (IST)
Motihari Crime: बिहार के मोतिहारी जिले से बड़ी वारदात सामने आई है, जहां विकासशील इंसान पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर सहनी (VIP Leader Murdered) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना जिले के दरपा थाना क्षेत्र के तिनकोनी गांव की है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कामेश्वर सहनी जब सुबह शौच के निकले तो रास्ते में घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।
वहीं गोलियों की आवाज से पूरा इलाका दहल उठा। इधर, घटना की सूचना मिलते ही आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही पुलिस घटना की जांच में जुट गई हैं। पुलिस सभी कोणों से जांच कर रही है।

