Muzaffarpur Crime News: RJD को वोट न देने पर हत्या! बदमाशों ने बुजुर्ग को पीट-पीटकर मार डाला, इलाके में मचा हड़कंप
Sunday, Nov 09, 2025-12:15 PM (IST)
Muzaffarpur Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक बुजुर्ग की बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि चुनावी रंजिश में बुजुर्ग की हत्या की गई है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के हत्था थाना क्षेत्र के सखौरा पटसारा गांव का है। मृतकों की पहचान सखौरा पटसारा गांव निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग शंकर पासवान के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि शंकर पासवान ने लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) को वोट दिया था। इसी बात को लेकर गांव के दूसरे पक्ष के लोग नाराज थे। राजद को वोट न देने पर उनको लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। परिजनों का आरोप है कि इसी चुनावी रंजिश के चलते शंकर पासवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी है।
इलाके में मचा हड़कंप
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, पुलिस इस मामले को मामूली विवाद से जोड़कर देख रही है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

