समस्तीपुर में दिल दहला देने वाली वारदात: सड़क किनारे पेड़ से लटके मिले दो नाबालिग के शव, इलाके में मचा हड़कंप

Sunday, Nov 09, 2025-08:25 AM (IST)

Samastipur News: बिहार के समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र से शनिवार सुबह दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। थाना क्षेत्र के महिसारी वार्ड नंबर-8 स्थित सिगयाही चौक के पास सड़क किनारे एक नीम के पेड़ से दो नाबालिगों के शव लटके मिले। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

सुबह बच्चों ने देखा भयावह दृश्य

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 6 बजे कुछ बच्चे स्कूल जाने के दौरान जब सिगयाही चौक से गुजर रहे थे, तो उन्होंने पेड़ से लटकते दो शव देखे। यह दृश्य देखकर बच्चों ने शोर मचाया और गांव में अफरा-तफरी मच गई।

स्थानीय लोगों ने तुरंत उजियारपुर थाना पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष अजीत कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया।

प्रेमी जोड़ा होने की चर्चा, गुरुवार से थे लापता

गांव में यह चर्चा जोरों पर है कि दोनों मृतक प्रेमी जोड़ा थे। परिजनों ने बताया कि गुरुवार शाम से ही दोनों घर से लापता थे। परिवार वालों ने अपने स्तर पर काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार सुबह सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और शवों की पहचान की।

मृतकों की पहचान और जांच जारी

पुलिस के अनुसार, मृत युवक की पहचान अभिषेक कुमार (16 वर्ष) के रूप में हुई है, जो विभूतिपुर थाना क्षेत्र के केराई वार्ड नंबर-11 निवासी था। वहीं मृतका की पहचान भी केराई निवासी एक किशोरी के रूप में की गई है। मौके से पुलिस ने एक मोबाइल फोन बरामद किया है और तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है।

हत्या या आत्महत्या? पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने फिलहाल इसे संदिग्ध मौत माना है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि “मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। यह आत्महत्या है या साजिश, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद चलेगा।” पुलिस टीम ने आसपास के ग्रामीणों से भी पूछताछ शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static