मधुबनी में बड़ी वारदात, पैसे के लेनदेन के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या...इलाके में दहशत का माहौल।। Madhubani Murder News
Thursday, Nov 13, 2025-01:10 PM (IST)
Madhubani Murder News: बिहार के मधुबनी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पर पैसे के लेन- देन के विवाद को लेकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
पैसे के लेन- देन के विवाद को लेकर चली गोली
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के खजौली थाना क्षेत्र के महुआ गांव की है। मृतक की पहचान महुआ गांव निवासी मदन यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बुधवार को पैसे के लेन- देन के विवाद को लेकर गोली चलने की घटना हुई, जिसमें महुआ निवासी मदन यादव की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की और मुख्य आरोपी दिव्यांशू उर्फ छोटू पासवान, पिता जितेन्द्र कुमार पासवान, निवासी ग्राम सुक्की, थाना खजौली को आग्नेयास्त्र सहित गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, इस मामले में शामिल अन्य दो आरोपी अमरजीत यादव और सूरज यादव, निवासी ग्राम छपराढी, फिलहाल फरार हैं। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की सघन छापेमारी जारी है। मृतक का शव पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल, मधुबनी भेज दिया गया है।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष एवं सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने बताया है कि मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रगति पर है और जल्द ही शेष आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुरुआती जांच से यह स्पष्ट होता है कि विवाद की जड़ आपसी पैसों का लेन-देन था, जो बाद में हिंसक रूप ले लिया।

