Crime News: बड़ी वारदात से दहला रोहतास, 20 वर्षीय युवक की गोली मार कर ह''त्या; दहशत में लोग
Monday, Nov 17, 2025-01:34 PM (IST)
Bihar Crime News: बिहार के रोहतास से एक सनसनीखेज घटना की खबर सामने आई है। यहां अपराधियों ने 20 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं सुबह गांव वालों ने पुल के पास शव देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया। इलाके में भय तथा तनाव का माहौल कायम हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के दिनारा थाना क्षेत्र की है। मृतक युवक की पहचान दिनारा निवासी कलेक्टर यादव के पुत्र 20 वर्षीय सुधीर यादव के रूप में हुई है। घटना
के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार देर रात कुंड पुल के समीप बदमाशों ने सुधीर यादव को गोली मार मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने उसके शरीर पर तीन गोलियां दागी। वहीं जब आज सोमवार सुबह लोग सैर के लिए जा रहे थे तब पुल के पास युवक का शव देखकर कांप उठे। लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
इधर सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस वारदात को लेकर तफ्तीश में जुट गई है।

