Bihar Crime: सीतामढी में युवक की निर्मम हत्या,आंखे फोड़ी, प्राइवेट पार्ट कुचला ... सड़क किनारे मिला शव; देखकर कांप गई लोगों की रूह

Saturday, Nov 08, 2025-11:25 AM (IST)

Bihar Crime News: बिहार के सीतामढ़ी से एक दिल को दहलाने वाली वारदात की खबर सामने आई है। दरअसल यहां एक युवक का शव इतनी क्षत-विक्षत हालत में पड़ा मिला कि देखने वालों की रुह कांप गई।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना रीगा थाना क्षेत्र के भोरहा गांव की है। मृतक की पहचान 30 वर्षीय बेचू महतो के रूप में हुई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अन्हारी सीतामढ़ी पथ के किनारे हनुमान मंदिर के पास सड़क किनारे युवक का शव पड़ा मिला। शव इतनी क्षत-विक्षत हालत में पड़ा मिला कि देखने वालों की रुह कांप गई। बताया जा रहा है कि आंखें बेरहमी से फोड़ी हुई थी, प्राइवेट पार्ट बुरी तरह से कुचला हुआ था। बहुत निर्ममता के साथ युवक की हत्या की गई हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि प्रेम प्रसंग में या फिर किसी पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या की गई।

इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आशंका जताई जा रही है कि प्रेम प्रसंग में या फिर किसी पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या की गई। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static