Banka Cyber Crime Raid: विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई, WIN ADDA ऐप से ठगी करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार

Sunday, Nov 09, 2025-07:17 AM (IST)

बांका: Bihar Election 2025 से पहले बांका पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। Cyber Crime Police Station, Banka की टीम ने WIN ADDA Online Gaming App के जरिए ठगी करने वाले 7 Cyber Criminals को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 1 लैपटॉप, 15 मोबाइल फोन, 13 ATM कार्ड, 27 SIM कार्ड, आधार कार्ड और 2 मोटरसाइकिलें जब्त की गई हैं।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर की गई। शनिवार को Cyber Police DSP-cum-Station Head Anupesh Narayan ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी।

Election Security Mission के तहत हुआ ऑपरेशन

डीएसपी ने बताया कि आगामी Assembly Elections in Bihar को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कुछ साइबर अपराधी WIN ADDA Gaming App Fraud के जरिए लोगों के बैंक खातों से पैसे निकाल रहे हैं।

Jagatpur में छापेमारी, छत से कूदकर भागने की कोशिश

गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने कटोरिया थाना कांड के फरार अभियुक्त बैधनाथ यादव के ठिकाने पर बांका टाउन थाना क्षेत्र के जगतपुर में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एक युवक ने पुलिस को देखकर छत से कूदकर भागने की कोशिश की, लेकिन उसे पकड़ लिया गया।

पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने छह साथियों के साथ मिलकर Cyber Fraud Network चला रहा था। इसके बाद पुलिस ने घर की तलाशी ली और सभी सातों को गिरफ्तार कर लिया।

Cyber Fraud का नेटवर्क बेनकाब

गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया कि वे WIN ADDA App के जरिए लोगों के Mobile Number और Bank Account Hack कर ठगी करते थे। उनके पास से मिले गैजेट्स और सिम कार्ड्स से पुलिस को कई डिजिटल ट्रांजैक्शन के सबूत भी मिले हैं।

 कौन-कौन हुए गिरफ्तार

पुलिस ने जिन सात आरोपियों को पकड़ा है, उनके नाम इस प्रकार हैं — वैधनाथ कुमार, विकास कुमार, दिलीप कुमार, चंद्रशेखर यादव, प्रदीप कुमार, मनीश कुमार (सभी बांका निवासी) और चंदन कुमार (देवघर, झारखंड)। पुलिस अब नेटवर्क के बाकी सदस्यों की तलाश में जुटी है।

छापामारी दल में कौन थे शामिल

इस अभियान में डीएसपी-सह-थानाध्यक्ष अनूपेश नारायण, कटोरिया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, पु.नि. ओमप्रकाश, पु.नि. संदीप आनंद और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
पुलिस के अनुसार, जिले में ऐसे नेटवर्क्स पर लगातार नजर रखी जा रही है ताकि Election Period में किसी भी तरह की साइबर गतिविधि चुनाव को प्रभावित न कर सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static