Bihar Crime: बड़ी वारदात से दहला नालंदा, खेत में काम कर रहे शख्स को गोलियों से किया छलनी
Monday, Nov 10, 2025-10:59 AM (IST)
Bihar Crime News: बिहार के नालंदा से गोलीबारी की सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद के चलते एक शख्स को बेरहमी से मार दिया गया है।
जमीनी विवाद में ली जान
मिली जानकारी के अनुसार, घटना नालंदा के हरनौत थाना क्षेत्र के फलहनवा गांव की है। मृतक की पहचान 48 वर्षीय चंद्रदीप प्रसाद के रुप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद के चलते घटना को अंजाम दिया गया। मृतक की पत्नी का कहना है कि जमीन का बंटवारा हो चुका है। अब जो एक कट्टा जमीन मिली है। उस जमीन को भी गोतिया हथियाना चाहता है। चंद्रदीप खेत में काम कर रहे थे, तभी आरोपित वहां आ धमके और चंद्रदीप को गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी होकर जमीन पर गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं आरोपी मौके से फरार हो गए।
इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। गोलीबारी की इस घटना के बाद गांव में भय और दहशत का माहौल है।

