Darbhanga News: दरभंगा में बहेड़ा थाना के ASI निलंबित, जानिए वजह

Saturday, Dec 20, 2025-10:19 AM (IST)

Darbhanga News: बिहार के दरभंगा जिले में बहेड़ा थाना के सहायक अवर निरीक्षक लक्ष्मण कुमार को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। 

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि 18 दिसंबर की शाम बेनीपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वासुदेव झा द्वारा बहेड़ा थाना के पर्यवेक्षी पदाधिकारी पुलिस निरीक्षक पंकज कुमार को घोधिया गांव के ढल्ला यादव से बहेड़ा थाना में आवेदन लेने के नाम पर पैसे लेने की शिकायत की जांच करने का निर्देश दिया गया। जांच में बहेड़ा थाना के सहायक अवर निरीक्षक लक्ष्मण कुमार के द्वारा अपने ड्यूटी के दौरान ढल्ला यादव से आवेदन लेने के नाम पर पैसे लेने की बात सामने आई। पर्यवेक्षी पदाधिकारी द्वारा समर्पित जांच प्रतिवेदन पर वासुदेव झा द्वारा लक्ष्मण कुमार के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक जगुन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी अनुमंडल से अनुशंसा की गई। 

सूत्रों ने बताया कि उक्त अनुशंसा के आलोक में वरीय पुलिस अधीक्षक जगुन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी ने सहायक अवर निरीक्षक लक्ष्मण कुमार को तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित कर दिया है। लक्ष्मण कुमार का मुख्यालय पुलिस केन्द्र, दरभंगा बनाया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static