Bihar Road Accident: सड़क हादसे में बच्चे की मौत के बाद पटना में बवाल, आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर किया हमला
Wednesday, Oct 01, 2025-03:21 PM (IST)

Bihar Road Accident: बिहार के पटना में बुधवार को रामनवमी के अवसर पर एक दर्दनाक सड़क हादसे के बाद भारी बवाल हो गया है। दरअसल यहां एक अनियंत्रित ट्रक (Truck) की चपेट में आने से एक साइकिल सवार बच्चे की मौत हो गई। वहीं हादसे से आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा।
इधर घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पर भी आक्रोशित लोगों ने हमला कर दिया। वहीं इस घटना में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। साथ ही पुलिस वाहन को भी नुक्सान पहुंचाया। फिलहाल पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश में जुटी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक,पटना से सटे बिहटा इलाके में साइकिल सवार बच्चे को एक अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया। बच्चा नवमी के दिन पूजा करके घर लौट रहा था। इस दौरान यह हृदय विदारक घटना घटित हुई है।