रोहतास में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर...एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत।। Rohtas Road Accident
Tuesday, Sep 30, 2025-10:58 AM (IST)

Rohtas Road Accident: बिहार के रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र में सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक और ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में ऑटो चालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान ऑटो चालक चितरंजन यादव (30), चालक का भांजा आयुष कुमार (10) और भांजी सोनाक्षी कुमारी (8) के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल चितरंजन की बहन सुनीता देवी को प्राथमिक उपचार के बाद सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, चितरंजन यादव अपने गांव रेडीया (तिलौथू थाना) से लौट रहे थे। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक को जब्त कर लिया गया है।