रोहतास में ट्रक-ऑटो की सीधी टक्कर, भीषण हादसे ने छीनी 3 लोगों की जिंदगी....1 बुरी तरह से घायल
Monday, Sep 29, 2025-10:26 AM (IST)

Rohtas Road Accident: बिहार के रोहतास जिले में आज यानी सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल आज यहां ट्रक और ऑटो की सीधी टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 गंभीर रुप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा तिलौथू-डेहरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुराने पेट्रोल पंप के समीप का है। घटना के संबंध में बताया जा रहा ट्रक और ऑटो में जोरदार भिंड़त हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही तीन लोगों की जानें चली गई, 1 बुरी तरह से जख्मी हो गया। ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच कर घटना की जांच पड़ताल कर रही है।