नहीं थम रहा तेज रफ्तार का कहर! पूर्णिया में ऑटो-ट्रक की टक्कर में 2 की मौत.........4 घायल, मची हाहाकार

Wednesday, Sep 17, 2025-01:27 PM (IST)

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां ट्रक और ऑटो की टक्कर में दो लोगों की जान चली गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार को कोढ़ा थाना क्षेत्र के मूसापुर चौक के पास हुई है। मृतकों की पहचान 25 वर्षीय देवचरण ऋषि और 35 वर्षीय प्रवीण ऋषि के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए। मृतक में एक ऑटो चालक था। वहीं इस भयानक सड़क हादसे से दोनों परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस ट्रक को जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static