आरा में भयानक सड़क हादसा..... तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक में मारी टक्कर, महिला ने गंवाई जान; दामाद और बच्ची घायल
Saturday, Sep 20, 2025-03:27 PM (IST)

Bihar Road Accident News: बिहार के आरा से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। दरअसल यहां स्कॉर्पियो और बाइक की जोरदार टक्कर में एक महिला की मौत हो गई जबकि दामाद और उसकी 2 वर्षीय बच्ची घायल हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा बिहटा–आरा स्टेट हाईवे पर सिकरहटा थाना क्षेत्र के फतेहपुर बाजार के समीप का है। मृतक महिला की पहचान 45 वर्षीय पूनम देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पूनम देवी अपने दामाद और उनकी दो वर्षीय पुत्री के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं से घर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में पीछे से स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि पूनम देवी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दामाद और उनकी बेटी बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं आरोपी गाड़ी भगाकर मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
इधर पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है ताकि दोषियों को पकड़कर कड़ी सजा दी जा सके।