दूध लेने जा रहे शख्स के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर...मौत; मची चीख-पुकार।। Chhapra Road Accident
Saturday, Sep 27, 2025-10:47 AM (IST)

Chhapra Road Accident: बिहार में सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि फुलवरिया गांव निवासी नंद लाल महतो (60) अपने घर से दूध खरीदने के लिए बाहर निकले हुए थे। इसी दौरान मुख्य मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिसके कारण वह घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उसे इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।