मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा, देर रात घर लौट रहे कारपेंटर को यूं खींच ले गई मौत, मची चीख-पुकार

Friday, Sep 19, 2025-01:08 PM (IST)

Muzaffarpur Road Accident: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में गुरुवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां पर एक अज्ञात ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के मेडिकल ओवरब्रिज, एनएच-57 दरभंगा रोड के पास की है। मृतक की पहचान बोचहा थाना क्षेत्र के भूताने गांव निवासी 30 वर्षीय उमेश ठाकुर के रूप में हुई है। वे कारपेंटर का काम करते थे। बताया जा रहा है कि गुरुवार को उमेश ठाकुर विश्वकर्मा पूजा विसर्जन में शामिल होने गए थे। देर रात वह अपनी बाइक से घर लौट रहे थे, तभी एनएच-57 दरभंगा रोड के पास  एक अज्ञात ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार उमेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घटना से आक्रोशित परिजनों ने एनएच-57 को मेडिकल ओवरब्रिज के पास जाम कर दिया।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static