बिहार में भीषण सड़क हादसा...काशी से गयाजी जा रहे श्रद्धालुओं की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, मची चीख-पुकार; एक की मौत
Tuesday, Sep 16, 2025-12:26 PM (IST)
Kaimur Road Accident: बिहार के कैमूर जिले में सोमवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां एक श्रद्धालुओं से भरी बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बस में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई।
दरअसल, हादसा दुर्गावती थाना क्षेत्र में महुअरिया ओवर ब्रिज के पास हुआ। बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी यात्री पितृपक्ष में मोक्ष प्राप्ति का अनुष्ठान करने की यात्रा पर थे। वे मध्य प्रदेश से बनारस होते हुए गया जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में उनकी और एक ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेशुआ निवासी महेश कुमार(50) की मौत हो गई। वहीं 10 अन्य यात्री घायल हो गए।
बस में सवार थे कुल 38 यात्री
बताया जा रहा है कि बस में कुल 38 यात्री सवार थे, जिनमें 14 महिलाएं और 24 पुरुष शामिल थे। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दुर्गावती थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। साथ ही घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

