BPSC की परीक्षा देकर लौट रहे इंजीनियर के साथ हुआ दर्दनाक हादसा...8 दिन बाद इलाज के दौरान मौत।। Madhepura Road Accident
Tuesday, Sep 23, 2025-02:04 PM (IST)

Madhepura Road Accident: बिहार के मधेपुरा जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत इलाज के दौरान रविवार देर रात को हो गई। वहीं, उसकी असमय मौत से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। पूरे गांव का माहौल गमगीन है।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के मधेपुरा-उदाकिशनुगंज एनएच-106 पर मधुबन गांव के पास 13 सितंबर को हुई थी। मृतक की पहचान जजहट सबैला वार्ड-8 निवासी अनिल कुमार के बेटे राजकुमार (26) के रूप में हुई है। वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद दिल्ली स्थित एक कंपनी में कार्यरत था। बताया जा रहा है कि राजकुमार अपने फुफेरे भाई के साथ बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा देकर घर लौट रहा था, तभी उनकी बाइक और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर हो गई थी। इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन जहां पर इलाज के दौरान राजकुमार के फुफेरे भाई की मौत हो गई, जबकि राजकुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजन उसे नेपाल के एक निजी अस्पताल में ले गए, लेकिन जहां रविवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, उसकी असमय मौत से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। पूरे गांव का माहौल गमगीन है।