BPSC 71st Prelims 2025: कल होगी 71वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा, एग्जाम देने से पहले जानें ये बेहद जरूरी नियम
Friday, Sep 12, 2025-01:16 PM (IST)

BPSC 71st Prelims 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 13 सितंबर को यानी कल राज्यभर में आयोजित की जाएगी। पटना के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम और वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने गुरुवार को संयुक्त रूप से कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाली 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के सफल, स्वच्छ और कदाचारमुक्त संचालन के लिये पटना जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है। डॉ त्यागराजन और वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने समाहरणालय सभागार में सभी दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों और केंद्राधीक्षकों की संयुक्त ब्रीफिंग कर उन्हें विस्तृत दिशा- निर्देश दिये।
जानें क्या है परीक्षा का समय?
मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार परीक्षा में कुल 1298 पदों के लिए 4,70,528 अभ्यर्थी भाग लेंगे। यह परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक राज्य के 37 जिलों के 912 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जायेगी। सभी अभ्यर्थियों को सुबह 11 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य किया गया है। इसके बाद किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और अन्य प्रतिबंधित सामग्री पर सख्त पाबंदी है। वहीं, पटना जिले में 70 केंद्र स्थापित किये गये हैं, जहां लगभग 50,244 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा के सुचारु संचालन के लिये 95 स्टैटिक दंडाधिकारी- सह- प्रेक्षक, 37 जोनल दंडाधिकारी और 16 आरक्षित दंडाधिकारी तैनात किये गये हैं। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी के साथ भीड़ या अव्यवस्था रोकने की व्यवस्था की गई है।
आयोग के संयुक्त सचिव कुंदन कुमार ने बताया कि परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की आपत्ति को परीक्षा के 48 घंटे के भीतर दर्ज कराया जा सकता है। इसके लिये अभ्यर्थियों को साक्ष्य सहित आधिकारिक शपथ- पत्र के साथ आपत्ति दर्ज करनी होगी।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम, 1981 के तहत कदाचार करने वालों पर कठोर कारर्वाई होगी। सहायक संयोजक के रूप में अपर- जिलाधिकारी (विधि- व्यवस्था) राजेश रौशन और नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (शिक्षा) राजकमल कुमार को जिम्मेदारी दी गई है। परीक्षा से संबंधित किसी भी जानकारी के लिये बीपीएससी नियंत्रण कक्ष (0612-2215354) और 2437 जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810 / 2219234) से संपर्क किया जा सकता है। जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन और वरीय पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा ने अभ्यर्थियों को शुभकामनायें देते हुये अपील की है कि वे दिशा- निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें और अफवाहों से बचें। परीक्षा को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।