नालंदा में दर्दनाक हादसा, दोस्त के साथ बर्थडे पार्टी में जा रहे 17 वर्षीय किशोर को यूं खींच ले गई मौत...बचपन से ननिहाल में रह रहा था रोहित

Saturday, Sep 13, 2025-12:22 PM (IST)

Nalanda Road Accident: बिहार के नालंदा जिले में शुक्रवार की रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां पर बर्थडे पार्टी में जा रहे किशोरों की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में गिर गई, जिसमें एक किशोर की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा जिले के छबीलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेतलपुर गांव के समीप हुआ। मृतक की पहचान बेगूसराय जिले के मियाचक गांव निवासी राजेश ठाकुर के 17 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है। बचपन से ही रोहित अपने ननिहाल सोहसराय थाना क्षेत्र के सोहडीह में रह रहा था। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रोहित अपने दोस्त विकास के साथ किसी अन्य दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए इस्लामपुर जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

परिजनों में मचा कोहराम
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जहां पर इलाज के दौरान रोहित की मौत हो गई, जबकि विकास का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। आशंका जताई जा रही है कि किशोरों की बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराते हुए सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में जा गिरी। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static