बड़ी वारदात! मधेपुरा में दिनदहाड़े हुई ताबड़तोड़ Firing, गोली लगने से 13 वर्षीय बच्ची की गई जान

Friday, Sep 19, 2025-04:21 PM (IST)

Madhepura Crime News: बिहार के मधेपुरा से एक सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है, जहां आज यानी शुक्रवार बेखौफ बदमाशों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की गई। वहीं इस घटना में एक 13 वर्षीय बच्ची की गोली लगने से जान चली गई।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना पुरैनी थाना क्षेत्र के सहनी चौक के समीप हिंदुस्तान मार्बल दुकान की है। मृतक मासूम बच्ची की पहचान 13 वर्षीय पार्वती कुमारी के रुप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मार्बल दुकान पर कुछ हथियारबंद बदमाश पहुंचे। वहां आकर उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस दौरान पार्वती कुमारी अपराधियों के निशाने में आ गई और 13 वर्षीय मासूम बच्ची को गोली लग गई। जिससे बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि वारदात को अंजाम दिए जाने के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका।

इधर सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। अपराधियों को पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static