मधेपुरा में अज्ञात युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, अभी नहीं हो पाई पहचान; जांच में जुटी पुलिस
Wednesday, Oct 01, 2025-02:30 PM (IST)

मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा के मुरलीगंज थाना क्षेत्र से आज यानी बुधवार सुबह एक युवक का शव मिलने का मामला सामने आया है। वहीं,शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना मुरलीगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कार्यालय के निकट कोसी कॉलोनी का है। बताया जा रहा है कि आज सुबह नवमी के दिन लोग मंदिर जा रहे थे तो रास्ते में 20 से 22 साल के युवक का शव देखा, जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस ने शव के पास एक मोबाइल फोन भी बरामद किया। मृतक युवक कौन है, और कहां का है। इसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त करवाई जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर शव को फेंक दिया गया है। व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
फिलहाल पुलिस घटना की तफ्तीश में जुट गई है। जांच के बाद घटना के कारणों का खुलासा हो सकेगा। वहीं सुबह-सुबह रामनवमी के दिन शव मिलने से इलाके के लोगों में तनाव तथा दहशत का माहौल है।