बिहार के गोपालगंज का कुख्यात अपराधी हावड़ा में अंधाधुंध फायरिंग में मारा गया, पुलिस जांच में जुटी

Wednesday, Oct 01, 2025-05:42 PM (IST)

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज का कुख्यात अपराधी सुरेश यादव आखिरकार पुलिस की पकड़ से बच नहीं पाया। बीती रात पश्चिम बंगाल के हावड़ा में बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने संध्या बाजार में उस पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। वारदात स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को खबर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।

20 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे

सुरेश यादव गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के कुकुरभुक्का गांव का निवासी था। उस पर हत्या, ट्रिपल मर्डर, समता पार्टी नेता गिरीश सिंह की हत्या, तिरविरवा पंचायत मुखिया अमरजीत यादव की हत्या, 1995 में विधानसभा के कांग्रेस उम्मीदवार रहे मुन्ना सिंह की हत्या, और सीवान के अपराधी राका तिवारी की हत्या जैसे संगीन मामलों समेत 20 से ज्यादा केस दर्ज थे। लंबे समय से फरार चल रहा यह अपराधी पहले भी दो बार गोलीबारी की घटनाओं में बच निकला था।

पुलिस जांच में जुटी

गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने हत्या की जांच के लिए गोपालगंज पुलिस से संपर्क साधा है। सुरेश यादव की दुश्मनियों और आपराधिक नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।

इलाके में अलर्ट, निगरानी कड़ी

आज सुरेश यादव का शव गोपालगंज पहुंचेगा। दाह संस्कार के दौरान किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है। संवेदनशील जगहों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। साथ ही यह भी जांच हो रही है कि फरार होने के बाद वह पश्चिम बंगाल में किन गतिविधियों में शामिल था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static