पश्चिम बंगाल में मारा गया बिहार का कुख्यात अपराधी सुरेश यादव, बदमाशों ने बीच-बाजार गोलियों से भूना; मची चीख-पुकार

Wednesday, Oct 01, 2025-12:01 PM (IST)

Suresh Yadav Murder: बिहार के कुख्यात अपराधी सुरेश यादव की पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना मंगलवार रात हावड़ा जिले के बनबिहारी बसु लेन में हुई। दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान भीड़ भाड़ वाले इलाके में इस तरह की घटना से इलाके में दहशत फैल गई। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।

जानकारी के मुताबिक, मृतक सुरेश यादव गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के कुकुरभुक्का गांव का निवासी था और वह दो दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित था। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुरेश रात करीब साढ़े नौ बजे बनबिहारी बसु लेन के संध्या बाजार इलाके से गुजर रहे थे। उसी समय अचानक बाइक सवार युवकों का एक समूह आया और उनपर कई राउंड फायरिंग की और इलाके से भाग गए। सुरेश मौके पर ही गिर पड़े। सूचना मिलते ही हावड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। सुरेश को गंभीर हालत में हावड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इलाके में फैली सनसनी
इधर, घटना की सूचना मिलते ही हावड़ा सिटी पुलिस के उच्च पदस्थ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हमलावरों का बिहार से भी कोई संबंध है या नहीं। घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज जुटाए गए हैं और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि सुरेश यादव लंबे समय से फरार चल रहा था और बिहार पुलिस को उसकी तलाश थी। वह हावड़ा में बालू ठेकेदार के रूप में काम कर रहा था। वहीं, इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static