नालंदा में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला, नदी किनारे गड्ढे में मिला युवती का शव

Saturday, Sep 27, 2025-08:49 PM (IST)

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले से ऑनर किलिंग का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। शनिवार को नूरसराय थाना क्षेत्र के नोनिया विगहा गांव में 19 वर्षीय युवती की हत्या कर घरवालों ने उसका शव नदी किनारे दफना दिया। पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल से शव बरामद किया गया।

घटनास्थल से बरामद हुए संदिग्ध सामान

पुलिस और फॉरेंसिक टीम की जांच में नदी किनारे से रस्सी, इंजेक्शन और अन्य आपत्तिजनक सामान मिले हैं। एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम ने मौके पर साक्ष्य इकट्ठा किया। पुलिस का अनुमान है कि हत्या तीन से चार दिन पहले की गई और उसके बाद शव को गड्ढे में छुपाया गया।

छोटे भाई ने की पहचान

गांव में फैली दुर्गंध के बाद ग्रामीणों ने जब गड्ढा खोदवाया तो बोरे में बंद शव मिला। पुलिस की मौजूदगी में शव को बाहर निकाला गया। मृतका की पहचान उसके छोटे भाई ने की। शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल भेजा गया है। रिपोर्ट के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट हो पाएगा। घटना के बाद मृतका के घरवाले फरार हो गए हैं।

प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला

ग्रामीणों के अनुसार, युवती का गांव के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह दो बार घर से प्रेमी के साथ भाग भी चुकी थी। बताया जा रहा है कि वह करीब दो महीने की गर्भवती थी। यही कारण है कि घरवालों ने उसकी हत्या कर दी। मृतका सात भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थी और पिता मजदूरी करते हैं।

जहर देकर हत्या की आशंका

चौकीदार अरविंद पासवान ने बताया कि शव जिस गड्ढे में मिला, वहां कुत्तों का झुंड मंडरा रहा था। शव बोरे में बंद कर गड्ढे में बैठी अवस्था में दफनाया गया था। घटनास्थल पर मिले इंजेक्शन से आशंका जताई जा रही है कि युवती को जहर देकर मौत के घाट उतारा गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static