जहानाबाद में बड़ी वारदात, मेला देखने गए युवक की गोली मारकर हत्या...मची सनसनी; हाल ही में बिहार पुलिस में चयनित हुआ था संतोष

Wednesday, Oct 01, 2025-12:58 PM (IST)

Jehanabad Crime News: बिहार के जहानाबाद जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर मेला देखने गए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

मेला घूमने आया था युवक
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के घोसी थाना क्षेत्र के वंशीबिगहा पुल के पास की है। मृतक की पहचान इस्लामपुर थाना अंतर्गत तहवल बीघा गांव निवासी संतोष कुमार (21) के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार को संतोष अपने तीन दोस्तों के साथ मेला देखने के लिए गया था। जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। इसी बीच मंगलवार सुबह संतोष कुमार का शव पुल के पास मिला। युवक को गोली लगी हुई थी। शव मिलने के बाद इलाके मे सनसनी फैल गई।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। शव के पास से दो मोबाइल पर भी बरामद हुए हैं। अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। परिवार का आरोप है कि दोस्तों द्वारा ही युवक की हत्या की गई है। फिलहाल, पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि हाल ही में संतोष कुमार बिहार पुलिस में चयनित भी हुआ था। वहीं, इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।







 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static