मुंगेर में जमीन विवाद पर ताबड़तोड़ फायरिंग, स्नान कर लौट रहे युवक को लगी गोली
Saturday, Sep 27, 2025-07:23 PM (IST)

मुंगेर: मुंगेर जिले में शनिवार को तीन कट्ठा जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। इस दौरान गंगा स्नान कर घर लौट रहे एक 20 वर्षीय युवक अंकुश कुमार गोली का शिकार हो गया। गोली उसके जांघ में लगी, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छापेमारी अभियान तेज कर दिया। अबतक दो दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
NH-80 पर मचा हड़कंप, ग्रामीणों ने किया जाम
गोलीबारी की खबर फैलते ही मुंगेर-लखीसराय एनएच-80 पर अफरा-तफरी मच गई। गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया और पुलिस को मौके से खदेड़ दिया। इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल और अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात को काबू करने की कोशिश की।
पुराने विवाद ने लिया हिंसक मोड़
दरअसल, सिंघिया पंचायत के फरदा गांव के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि जमाल मल्लिक उर्फ बबलू मल्लिक और बांक फरदा टोला के दशरथ यादव के बीच तीन कट्ठा जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। यह मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है। कुछ दिन पहले एक पक्ष ने विवादित जमीन पर ईंट और सीमेंट रखकर घेराबंदी करनी चाही थी, जिसे लेकर थाना में शिकायत भी दर्ज हुई थी। थाना प्रभारी ने निर्माण रोकने का निर्देश दिया था, लेकिन शनिवार को मामला हिंसक हो गया और गोलियां चलने लगीं।
पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हथियार जब्त
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सैयद इमरान मसूद ने कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। पुलिस ने 22 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया और पूर्व मुखिया प्रतिनिधि बबलू मल्लिक का लाइसेंसी हथियार भी जब्त कर लिया। पुलिस का कहना है कि गोलीबारी का वीडियो सामने आया है और इसमें शामिल लोगों की पहचान हो चुकी है।
एसपी ने की शांति बनाए रखने की अपील
एसपी मसूद ने बताया कि दुर्गा पूजा का समय है, ऐसे में सभी लोग शांति और भाईचारे का माहौल बनाए रखें। अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी समस्या की सूचना पुलिस को तुरंत दें। फिलहाल घटनास्थल पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।