मुंगेर में कब्रिस्तान विवाद ने लिया खूनी रूप, एक युवक गोली लगने से हुआ घायल; इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

Saturday, Sep 27, 2025-04:12 PM (IST)

मुंगेर: बिहार में मुंगेर में कब्रिस्तान विवाद को लेकर आज यानी शनिवार को दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई है। वहीं इस झड़प में गोली लगने से एक युवक घायल हो गया, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। फिलहाल हालात काबू में है। 

मिली जानकारी के अनुसार, मामला जिले के सफियाबाद थाना क्षेत्र के फरादा गांव का है। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। वहीं इस दौरान गोलाबारी की घटना को भी अंजाम दिया गया है। इस फायरिंग की वारदात में एक युवक को भी गोली लग गई है। आनन-फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और पत्थरबाजी भी की गई। जिससे एक शख्स गंभीर रुप से घायल हो गया।

मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस

सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस टीमें मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 20 लोगों को गिरफ्तार (20 people arrested) कर लिया है। इलाके में शांति बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और इस पर कड़ी नजर रखी जा रही है।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static