बिहार के मुंगेर में दर्दनाक हादसा, खेत में करंट लगने से मजदूर की हुई मौत...पशुओं के लिए घास लेने गए थे किशोर यादव
Sunday, Sep 21, 2025-10:26 AM (IST)

Munger News: बिहार में मुंगेर जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र के वलीपुर दियारा में बिजली के करंट की चपेट में आने से एक मजदूर किशोर यादव (60) की मृत्यु हो गई।
मृत मजदूर के पुत्र रोहित कुमार ने बताया कि उनके पिता पशुओं के लिए घास काटने वलीपुर दियारा गए थे। खेत में बिजली कनेक्शन का नंगा तार गिरा था, जिससे संपर्क में आने से उसकी मृत्यु खेत में ही हो गई।
इधर, घटनी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।