शौच करने के लिए खेत के तरफ जा रहा था 13 साल का किशोर, तभी विषैले सांप ने डंसा, हुई दर्दनाक मौत

Sunday, Sep 14, 2025-04:30 PM (IST)

Chhapra News: बिहार में सारण जिला के डेरनी थाना क्षेत्र में सांप के काटने से एक किशोर की मौत इलाज के दौरान हो गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि खजौली गांव निवासी पप्पू लाल यादव का पुत्र नीरज कुमार (13) शौच करने के लिए खेत के तरफ जा रहा था। जहां किसी विषैले सांप ने उसे काट लिया। जिसकी जानकारी उसने अपने परिजनों को दी। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उसे इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया। पटना जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। 

इधर, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static