कैमूर में दिल दहला देने वाला हादसा...तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार परिवार को कुचला, पत्नी की मौत; पति व बेटी गंभीर रूप से घायल
Saturday, Sep 20, 2025-11:38 AM (IST)

Kaimur Road Accident: बिहार के कैमूर जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हाटा के पास हुआ। बताया जा रहा है कि बेचू शर्मा अपनी पत्नी और बेटी को लेकर ग्राम सौखरा से थाना चांद स्थित अपने घर लौट रहे थे। तभी सतौना पुल के समीप तेज रफ्तार हाईवा ने उन्हें पीछे से टक्कर मारते हुए उन्हें कुचल दिया, जिससे पत्नी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
आक्रोशित ग्रामीणों ने चकिया मार्ग को 3 घंटे किया जाम
इस घटना में घायल बेचू शर्मा और बेटी अर्चना कुमारी को गंभीर चोट आई हुई है। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया। वहीं इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाटा चकिया मार्ग को 3 घंटे जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही जिले के दर्जनों पदाधिकारी एएसपी, डीएसपी सहित एवं चैनपुर से प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, नगर पंचायत हाटा के चेयरमैन रमेश जायसवाल सहित तमाम पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बूझाकर मामले को शांत कराया।