मोतिहारी में 2 युवकों के साथ भयानक हादसा, एक की दर्दनाक मौत...दूसरा गंभीर घायल; दूध लेकर लौट रहे थे घर

Wednesday, Sep 24, 2025-01:08 PM (IST)

Motihari Road Accident: बिहार के मोतिहारी जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां पर दूध लेकर घर लौट रहे बाइक सवार दो युवकों को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के छपवा रक्सौल मुख्य मार्ग पर ताज चौक के पास की है। मृतक की पहचान नगर के भोजमहरा टोला निवासी सौरभ कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक दूध खरीदकर घर लौट रहे थे, तभी उनकी बाइक को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में सौरभ कुमार की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, इस हादसे के बाद सड़क पर भयावह दृश्य था। मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। गुस्साए लोगों ने एनएच को जाम कर दिया।

परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static