सारण में भयानक हादसा...देर रात घर लौट रहे युवक को यूं खींच ले गई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Tuesday, Sep 23, 2025-10:12 AM (IST)

Chhapra News: बिहार में सारण जिला के कोपा थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पियानो पोखरा गांव निवासी सुखदेव महतो का पुत्र ओमप्रकाश महतो (30) देर रात कोपा बाजार से पैदल अपने घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान किसी अनियंत्रित ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिसके कारण वह घायल हो गया।
घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।