गांधी सेतु पर पर भयानक हादसा, काम पर जा रहा था युवक... पता न था यूं खींच ले जाएगी मौत
Thursday, Sep 11, 2025-04:10 PM (IST)

Bihar Road Accident: बिहार में हाजीपुर–पटना महात्मा गांधी सेतु पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजन गहरे सदमे में है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार देर रात हाजीपुर–पटना महात्मा गांधी सेतु की है। मृतक शख्स की पहचान 34 वर्षीय मुकेश कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मुकेश पटना में एक निजी कंपनी में काम करता था। रात की ड्यूटी होने के कारण वह देर रात बाइक पर सवार होकर काम पर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने के साथ ही मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा मृतक के दो मासूम बच्चे है। इस हादसे ने बच्चों के सिर से पिता का साया छीन लिया।