सारण में हत्या से हड़कंप! 1500 की उधारी को लेकर सब्जी विक्रेता ने महिला की कर दी हत्या
Friday, Oct 10, 2025-07:31 PM (IST)

सारण: बिहार के सारण जिले में 1500 रुपये की मामूली उधारी एक महिला की जान ले ली। घटना Jalalpur police station area के Gamahria village की है, जहां एक फुटकर सब्जी विक्रेता ने 60 वर्षीय महिला Geeta Kunwar की हत्या कर दी और शव को गांव के पास पानी से भरे चंवर में फेंक दिया।
घटना का खुलासा बुधवार देर शाम हुआ, जब ग्रामीणों ने महिला का शव पानी और खरपतवार में छिपा हुआ देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा (Sent for post-mortem) और जांच शुरू की।
पुलिस ने बताया कि आरोपी सब्जी विक्रेता Mintu Kumar Singh, जो गम्हरिया गांव का रहने वाला है और Daroga Singh का बेटा है, को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुरुआती पूछताछ में उसने अपराध कबूल कर लिया है।
जांच में सामने आया कि Geeta Kunwar, जो गांव में अकेली रहती थीं, अक्सर मिंटू से सब्जी खरीदती थीं। दोनों के बीच करीब ₹1500 की उधारी चल रही थी। इसी को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो hand fight में बदल गई। इसी दौरान आरोपी ने गीता की हत्या कर दी।
घटना के बाद जब Mintu शव को चंवर के पानी में छिपा रहा था, तभी Chamrahiya Mela से लौट रहे कुछ लोगों ने उसे देख लिया। ग्रामीणों ने शोर मचाया (raised alarm) और आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ murder case registered under IPC sections किया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। साथ ही, जांच टीम घटना के हर पहलू की छानबीन कर रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
बिहार में 65 वर्षीय महिला का बेरहमी से मर्डर, शौच करने गई हुई थी गीता, हत्या से इलाके में मचा हड़कंप
