सारण में दर्दनाक हादसा, वज्रपात की चपेट में आने से किशोर और महिला की मौत...परिजनों में मची चीख-पुकार
Sunday, Oct 05, 2025-11:10 AM (IST)

Chhapra News: बिहार के सारण जिले में शनिवार को वज्रपात से एक महिला समेत दो लोगों की झुलसकर मौत हो गई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के गौरा थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव निवासी जितेंद्र राम का पुत्र सूरज कुमार राम (16) बारिश में शौच करने खेत में गया हुआ था। इस दौरान वज्रपात की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदलू टोला मछुआंवा गांव निवासी बाला लखनदार की पत्नी सुमंती देवी (41) बारिश में अपने खेत में गई हुई थी। इस दौरान वज्रपात की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दोनों थाना की पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। दोनों थाना की पुलिस इस मामले में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।