सारण में दर्दनाक हादसा, घर लौट रहे 2 लोगों को यूं खींच ले गई मौत...परिजनों में मची चीख-पुकार
Saturday, Oct 04, 2025-11:54 AM (IST)

Chhapra Road Accident: बिहार के सारण जिले में दो अलग-अलग सड़क दुघटर्ना में दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के डटरा पुरसौली गांव निवासी शिवाजी राय (55) शुक्रवार की शाम अपने गांव के बाजार से पैदल घर लौट रहे थे। इसी दौरान किसी अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के दाढ़ीबाड़ी गांव निवासी रमेश राय (50) कल शाम घर लौट रहा था तभी मोटरसाइकिल की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दोनों थाना की पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। दोनों थाना की पुलिस अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
सारण में दर्दनाक हादसा, घर लौट रहे 25 वर्षीय युवक को यूं खींच ले गई मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
