सारण में दर्दनाक हादसा, खेतों की तरफ टहलने गए 7 साल के बच्चे को यूं खींच ले गई मौत...मची चीख-पुकार
Thursday, Oct 02, 2025-11:29 AM (IST)

Chhapra News: बिहार में सारण जिला के दरियापुर थाना क्षेत्र में बुधवार की देर शाम सांप के काटने से एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सरैया टोला गांव निवासी लक्ष्मण महतो का पुत्र रत्नेश कुमार महतो (07) अपने खेतों की तरफ टहलते हुए चला गया था, जहां किसी विषैले सांप ने उसे काट लिया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उसे इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए,जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं, इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस इस मामले में मृतक के परिजनों से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।