हेल्लो, पुलिस? आइए मैंने अपने बॉयफ्रेंड की हत्या कर दी... 5 साल लिव इन में रहने के बाद शादी से मुकरा प्रेमी तो प्रेमिका ने ले ली जान
Monday, Sep 29, 2025-01:41 PM (IST)

Patna Crime News: बिहार के पटना में सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। दरअसल, यहां एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी की सिलबट्टे से कूच-कूच कर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने पुलिस को फोन कर कहा, 'मैंने अपने बॉयफ्रेंड का कत्ल कर दिया है। लाश कमरे में पड़ी है। आप आ जाइए।' इतना सुनते ही थाने में हड़कंप मच गया।
पूरा मामला कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चिरैयांटाड़ का है। मृतक की पहचान मुरारी कुमार के रूप में हुई है, जो बेंगलुरु में कार चलाता था। वहीं 16 सितंबर को वह पटना आया था और पूजा के साथ किराए के मकान में रह रहा था। बताया जा रहा है कि पूजा नामक महिला पिछले पांच साल से मुरारी के साथ रिलेशनशिप में थी। पूजा, शादीशुदा है और पति से अलग रहती है। हत्या की इस वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है।
पूछताछ में पूजा ने पुलिस को बताया कि मुरारी 4 साल से शादी का झांसा दे रहा था। उसने दशहरे में शादी करने का वादा किया था। वहीं जब उसने शादी करने के संबंध में मुरारी से बात की तो वह बात को टालने लगा। इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। हालांकि फिर मामला शांत हो गया। लेकिन पूजा का गुस्सा शांत नहीं हुआ और देर रात में जब मुरारी सो रहा था तभी आरोपी लड़की ने सिलबट्टे से कूच-कूच कर मुरारी की हत्या कर दी।
घटना के संबंध में कंकड़बाग थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही प्रेमिका को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है।