Bihar Crime News: उधार में सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार का Murder, हत्या कर आरोपी फरार; वारदात से दहला सुपौल
Saturday, Oct 11, 2025-10:03 AM (IST)

Supaul News: बिहार में सुपौल जिले में सदर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने शुक्रवार को पान दुकानदार की गोली मार कर हत्या कर दी। वहीं इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। भय और तनाव का माहौल पैदा हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, नीरज कुमार मुखिया (25) अपनी पान की दुकान पर बैठा हुआ था। इस बीच पैक्स अध्यक्ष शंभू यादव का पुत्र आदित्य कुमार दुकान पर पहुंचा और उधार में सिगरेट देने के लिए कहा। हालांकि पहले से ही आदित्य कुमार का दुकान में बकाया चल रहा था और नीरज कुमार ने उसे और उधार देने से मना कर दिया। साथ ही बकाया चुकता करने के लिए बोला, जिससे आदित्य कुमार नाराज हो गया। आक्रोश में आकर आदित्य ने नीरज के सीने में गोलियां मार दी। घायल दुकानदार को सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आदित्य कुमार मौके पर अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर फरार
सूत्रों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आदित्य कुमार मौके पर अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया ,जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है ।शव को पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Bihar Crime: छपरा में दिनदिहाड़े Murder, Car में सवार शख्स पर ताबतोड़ Firing; बड़ी वारदात से दहला इलाका
