Bihar Crime:गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला भोजपुर, रिटायर्ड सैनिक की बेरहमी से हत्या; जांच में जुटी पुलिस

Saturday, Oct 04, 2025-01:20 PM (IST)

Bihar Crime: बिहार के भोजपुर से सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है, जहां बदमाशों ने घर में घुसकर एक रिटायर्ड सैनिक की हत्या कर दी। वहीं इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरा इलाका दहल उठा। लोगों में भय और तनाव का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार, वारदात उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कारीसाथ गांव की है। मृतक की पहचान 85 वर्षीय कन्हैया प्रसाद यादव के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि बदमाश हथियारों के साथ कन्हैया प्रसाद यादव के घर में घुसे और उनको गोली मार घायल कर दिया। वारदात को अंजाम दे अपराधी फरार हो गए। आनन-फानन में रिटायर्ड सैनिक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हालांकि घटना को अंजाम दिए जाने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में गहनता से जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static