मोतिहारी में दिल दहला देने वाली वारदात! रात में घर से निकला था युवक, सुबह सड़क किनारे मिला शव
Friday, Oct 10, 2025-06:56 PM (IST)

मोतिहारी (Motihari Crime News): पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के पकड़िया टोला में शुक्रवार सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान स्थानीय निवासी हीरालाल राम के पुत्र अनिल कुमार राम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अनिल साइबर कैफे चलाने के साथ-साथ CSP संचालक भी था। घटना के बाद गांव में तनाव और दहशत का माहौल है।
सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे खून से लथपथ शव देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही Ghodasahan Police मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए Motihari Sadar Hospital भेज दिया।
परिजनों के मुताबिक, बीती रात करीब 2-3 बजे अनिल घर से निकला था। बताया जा रहा है कि किसी का फोन आया था या वह किसी से मिलने खुद गया था। सुबह ग्रामीणों ने जब शव देखा तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। हालांकि शुरुआती जांच में love affair angle और personal enmity दोनों पहलुओं पर जांच की जा रही है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए Motihari SP Swaarn Prabhat ने Sikarhana DSP के नेतृत्व में एक SIT (Special Investigation Team) का गठन किया है। मौके पर dog squad और FSL team ने साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस हत्या में शामिल आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इलाके में चुनावी माहौल के बीच हुई इस हत्या से लोग दहशत में हैं। ग्रामीणों ने कहा कि देर रात तक गोली चलने की आवाज़ सुनाई दी थी, लेकिन किसी ने बाहर निकलने की हिम्मत नहीं की।